हरिद्वार जिले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व मंगलौर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड किया है। टीम ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर पर अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा चला रहा था। मौके से 32 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण बरामद हुए है।
आरोपित के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।