हरिद्वार जिले के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर आठ करोड़ 88 लाख रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित हुए। इन प्रस्तावों में शिक्षा, चिकित्सा आदि कार्यों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि खनिज न्यास फंड के तहत प्राथमिकताओं के आधार पर विधानसभा वार कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाएं प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी सदस् अपनी-अपनी योजनाएं उपलब्ध कराएं, ताकि परीक्षण कराते हुए मानकों के अनुरूप योजनाओं को शामिल किया जा सके।