हरिद्वार जिले में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में छह लोगों की मृत्यु की खबर है। बताया जा रहा है कि बिजली के तार में करंट की अफवाह के कारण यह भगदड़ मची। पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दल मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है।
पत्रकारों से बातचीत में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों की जाँच की जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी यात्रा मार्ग पर हुई भगदड़ पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।