पर्यटन मंत्री और हरिद्वार जिल के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिले के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय 67 करोड़ 35 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर श्री महाराज ने बताया कि कुल परिव्यय की 19 प्रतिशत से अधिक धनराशि, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्राविधानित की गई है। जिला योजना में नवाचार और अभिनव कार्यों के प्रस्तावों को प्रोत्साहित किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर सतत् विकास लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिला योजना संरचना तैयार की गई है।