हरिद्वार जिला प्रशासन ने आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गंगनहर थाना क्षेत्र की सालियर चौकी में यातायात और कानून-व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ग्रामीण, शेखर चंद्र सुयाल ने स्थानीय पुलिसकर्मियों और चौकी प्रभारियों के साथ कांवड़ मेले के दौरान संभावित चुनौतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला एक धार्मिक आस्था का पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना होते हैं। ऐसे में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने हाईवे, मुख्य मार्गों और गंगनहर पटरी मार्ग पर सफाई, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल सहायता केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में अत्यधिक भीड़ की संभावना है, इसलिए गंगनहर क्षेत्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चौक-चौराहों और एंट्री प्वाइंट्स पर प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
यातायात नियंत्रण के लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही थाना क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।