मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 5, 2024 6:56 अपराह्न

printer

हरिद्वार जिला प्रशासन ने आगामी मानसून सीजन की तैयारियां शुरू की

हरिद्वार जिले में मानसून सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने और इन्हें समय से पूरा करने को कहा है। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बरसात के पानी की सुरक्षित रूप से निकासी के लिए नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत नालों की सफाई कराने और सफाई व्यवस्था की देखरेख के लिए मैकेनिज्म विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालों और शहर की सफाई तथा अतिक्रमण अभियान की हर दिन मानीटरिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने बरसात के पानी को संचित करने के लिए जल संचयन प्रणालियों का बेहतर उपयोग करने के निर्देश भी दिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला