हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक और सरकारी भवनों से प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार से प्रभावित न किया जा सके इसके लिए जिला स्तर पर समिति बनाई गई है और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।