अक्टूबर 12, 2024 6:46 अपराह्न

printer

हरिद्वार जिला जेल में चल रही रामलीला और निर्माण कार्य के दौरान दो कैदी जेल से फरार

हरिद्वार जिला जेल में चल रही रामलीला और निर्माण कार्य के दौरान दो कैदी जेल से फरार हो गए हैं। घटना के बाद जेल आईजी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जेल का निरीक्षण किया। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण और हत्या के मामले में दो कैदी जिला जेल में बंद थे जो फरार हो गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि कैदियों की तलाश जारी है। साथ ही इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी।