हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज हरिद्वार के उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर अफवाह फैलाने वालों से दूर रहने और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक करने का उद्देश्य कॉरिडोर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है।