हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विभागवार समीक्षा में पाया गया कि लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल निगम, हरिद्वार-विकास प्रधिकरण समेत अन्य विभागों में दो सौ अठारह घोषणाएं अपूर्ण पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने घोषणाओं पर जल्द कार्य शुरू करने के साथ ही शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव स्तर से लगातार घोषणाओं की समीक्षा हो रही है और इसमें लापरवाही कतई न बरती जाए।
Site Admin | जून 25, 2025 11:01 पूर्वाह्न
हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए