38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हरिद्वार में हॉकी, कुश्ती, घुड़सवारी, योगासन और मलखंभ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने एक उच्च स्तरीय बैठक ली। उन्होंने 25 जनवरी तक हर हाल में सभी व्यवस्थाएं पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही खेलों के दौरान यातायात व्यस्था में किसी भी प्रकार कि समस्या न होने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के उपस्थित न होने पर उन्होंने शासन को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।