मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 1:25 अपराह्न

printer

हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है; जिला प्रशासन सतर्क

हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि अधिकारी भीमगोड़ा बैराज से जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। निचले इलाकों में लोगों को गंगा के पास न जाने की हिदायत दी जा रही है।  
 
 
उधर, बारिश को देखते हुए चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को आज से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम सामान्य होने तक किसी भी सैलानी को फूलों की घाटी नहीं जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि कल पुष्पावती नदी अचानक उफान पर आने के बाद 150 से अधिक सैलानी फूलों की घाटी की ओर फंस गए थे। इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सभी पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया।