हरिद्वार जिले के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों का 74 वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 74 वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप बास्केटबॉल प्रतियोगिता 5 से 12 जनवरी तक भावनगर गुजरात होगी। इस चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम में हरिद्वार के वैभव चौधरी, अस्मित चौहान, आस्था अरोड़ा का चयन किया गया है। वैभव चौधरी को उत्तराखंड का कप्तान बनाया गया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर और प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न
हरिद्वार के तीन खिलाड़ियों का 74 वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन
