फ़रवरी 22, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भारापुर, में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। इस मौके पर जमीन कब्जा मुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने, सड़क मरम्मत, बाढ़, विकलांग प्रमाण पत्र, खेतों के कटान, पेंशन सहित अन्य कुल 33 शिकायतें मिलीं, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर कारवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 

उधर, रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पंचायत उनियाणा में जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 शिकायतें दर्ज की।

 

जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये।