नवम्बर 21, 2024 9:10 पूर्वाह्न

printer

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सर्दी के मौसम की सुविधाओं को जांचने के लिए महिला और पुरुष रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सर्दी के मौसम की सुविधाओं को जांचने के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में गंगा किनारे बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेन बसेरा संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी गरीब, असहाय और बेसहारा व्यक्ति को न केवल रहने के लिए स्थान दिया जाए, बल्कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी भी न होने दी जाए।

 

 

उन्होंने महिला रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने तथा शौचालय को भी आवश्यकतानुसार देर रात्रि तक खोलने और बन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली, जिस पर आगंतुकों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला