आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के प्रदेश सचिव अमित कुमार चौधरी ने इंटरनेशन ब्लैक बेल्ट हासिल कर उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। इंटरनेशनल सेमिनार और ब्लैक बेल्ट एग्जामिनेशन में 10 राज्यों के मास्टर ने प्रतिभाग किया था, जिसमें अमित कुमार चौधरी ने जापान सोटो ब्लैक बेल्ट हासिल किया। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि मार्शल आर्ट में वे 5 डैन ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो में साउथ कोरिया से 1 डैन ब्लैक बेल्ट और आशिहारा कराटे में 6 डैन ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर चुके हैं।
Site Admin | जून 24, 2025 11:49 पूर्वाह्न
हरिद्वार के अमित कुमार चौधरी ने हासिल की ब्लैक बेल्ट