अक्टूबर 19, 2024 5:36 अपराह्न

printer

हरिद्वार की संगीता राणा ने गोवा में 33वीं राष्ट्रीय बैंचप्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीता

हरिद्वार निवासी और अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर संगीता राणा ने गोवा में 33वीं राष्ट्रीय बैंचप्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण तथा रजत पदक जीतकर दोहरी सफलता के साथ हरिद्वार तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। संगीता राणा ने 69 किलो भार वर्ग में 65 किलो वजन उठा कर रचत पदक जीता।

 

उन्होंने एक्विप्ड बैंचप्रैस का स्वर्ण पदक 87 किलोग्राम वजन उठा कर अपने नाम किया। संगीता राणा का कहना है, कि अब वे उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों‌ की तैयारी में जुट जायेंगी।