मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 13, 2024 6:45 अपराह्न

printer

हरिद्वार की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

हरिद्वार की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। परिणामों में भाजपा दूसरे स्थान पर रही, जबकि हरिद्वार से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। मंगलौर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को 31 हजार 710 वोट और भाजपा के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 31 हजार 261 मत मिले। तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार उबेर्दुर रहमान को 19 हजार 559 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 237 मत पड़े। उधर, चमोली जिले में बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला को 27 हजार 696 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 22 हजार 991 वोट और नोटा को 823 मत पड़े।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर सीट खाली हुई थी।