देश के विभिन्न प्रांतों से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। पंजीकरण करवाने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि ऋषिकेश में यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने आठ पंजीकरण काउंटर खोले हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और भी काउंटर बढ़ाए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रतिदिन प्रत्येक धाम के लिए एक हजार लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। कुल मिला कर प्रतिदिन चार हजार यात्रियों का पंजीकरण होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण कार्यालय के बाहर बारिश और धूप से बचाने के लिए टैंटों के साथ स्वास्थ्य केंद्र, ठंडे पानी के कूलर, यात्रियों के रहने के लिए वातानुकूलित डॉरमेट्री हाल, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
Site Admin | मई 10, 2024 9:38 अपराह्न
हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू
