किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिले के सभी ग्रामवासियों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए नमो बहु-उद्देश्यीय भवनों की सौगात दी जा रही है। कृषि मंत्री श्री पटेल कल हरदा कृषि उपज मण्डी में जिले की 220 ग्राम पंचायतों में 233 नमो बहु-उद्देश्यीय भवनों के भूमि-पूजन समारोह में संबोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को शादी-ब्याह सहित अन्य मांगलिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए गाँव में टेंट इत्यादि के लिए अधिक राशि व्यय करना होती है। गाँव में ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नमो बहु-उद्देश्यीय भवन बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रम करने की सुविधा और अनावश्यक राशि व्यय करने से राहत मिलेगी।
News On AIR | अक्टूबर 9, 2023 3:58 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS
हरदा जिले के सभी ग्रामवासियों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए नमो बहु-उद्देश्यीय भवनों की सौगात दी जा रही है–कृषि विकास मंत्री कमल पटेल
