हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत प्रदेश में 10 दिसंबर तक 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल डिंडौरी के शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में फ्रंटलाइन वर्कर एवं विद्यालय की बालिकाओं को वन स्टॉप सेन्टर (सखी) महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन पर वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई।