राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि हमें अपनी संस्कृति और कलाओं को जीवंत रखने की दिशा में काम करना चाहिए। श्री आर्लेकर भागलपुर महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भागलपुर की वैश्विक पहचान है और इसे आगे बढाने के लिए लोगों को सामूहिक प्रयास करना होगा।