मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 29, 2023 8:16 अपराह्न

printer

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में हिंदी कविता पाठ और सुलेख लेखन प्रतियोगिता हुई

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में हिंदी दिवस के निमित्त हिंदी कविता पाठ और सुलेख लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में तकनीकी विवि में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुलेख लेखन प्रतियोगिता के बीस प्रतिभागियों में भौतिक विज्ञान विभाग की प्रकृति शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पर्यावरण विज्ञान विभाग की मेघा ने द्वितीय और एमए योग की आंचल ठाकुर तृतीय रही। वहीं, कविता पाठ में एमबीए प्रथम सत्र की साक्षी भाटिया ने प्रथम, अभिषेक सोनी ने द्वितीय और बीएचएमसीटी के अमन जसवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर नीकू राम मुख्य वक्ता रहे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला