विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 30 जून तक भोटा चौक स्थित उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हीरानगर, गांधी चौक और नादौन चौक के आस-पास 17 को बिजली बंद
हमीरपुर 15 जून। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत 17 जून को हीरानगर फीडर की मरम्मत एवं लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते सर्किट हाउस हमीरपुर, हीरानगर, डांग क्वाली, वन विभाग के कार्यालय एवं कालोनी, गांधी चौक, नादौन चौक और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Site Admin | जून 15, 2024 6:58 अपराह्न
हमीरपुर के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करने के लिए 30 जून तक का समय