केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में 14 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक मनाया जा रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अम्बेडकर सदन ने प्रथम, शिवाजी ने द्वितीय और रमन सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा की महता को समझाते हुए भाषा में व्याकरण व साहित्य में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया ।
News On AIR | सितम्बर 29, 2023 8:23 अपराह्न
हमीरपुर : केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्सदनीय हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
