मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 7:23 अपराह्न

printer

हमीरपुर की मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने के लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है

लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा जिला हमीरपुर की मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने के लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान की कड़ी में अब एक मोबाइल वैन के माध्यम से भी आम लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है तथा उन्हें एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 मंडी की मंडल आयुक्त राखिल काहलों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर से इस मतदाता जागरुकता वाहन को रवाना किया।
 इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया, जिलाधीश एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला