मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 29, 2024 4:33 अपराह्न

printer

हमीरपुर उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु और 40% से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव में भी भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया है।
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 670 पात्र लोगों ने घर से ही मतदान करने के लिए फार्म 12डी पर आवेदन किया है। इन मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गई।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए 10 मतदान टीमें बनाई गई हैं और यह मतदान प्रक्रिया 10 सेक्टर अधिकारियों की निगरानी में पूर्ण की जाएगी।