मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 11:00 पूर्वाह्न

printer

हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारा गया है, लेकिन गजा में इजरायल का युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ: बेंजामिन नेतन्याहू

हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारा गया है। इजरायली सुरक्षाबलों के साथ दक्षिणी गजा में रफा में हुई मुठभेड़ में उसकी मौत हुई। घटना-स्थल की एक तस्वीर में, सिनवार को एक इमारत के मलबे में मृत दिखाया गया है, हालांकि हमास ने अभी तक सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है। इस इमारत पर गोले दागे गए थे।

 

सिनवार को पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अभी युद्ध समाप्त नहीं हुआ है। सिनवार हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख था। वह इस्माइल हानिए का उत्तराधिकारी भी था। हानिए को इस वर्ष जुलाई में तेहरान में मार गिराया गया था।

 

कुछ सप्‍ताह पहले, इजराइल ने लेबनान में हवाई हमले कर हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया था।इस बीच, अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि सिनवार की मौत के बाद अमरीका, गज़ा में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास तेज करेगा।

 

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इस्रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू बंधकों की रिहाई के प्रयास तेज करने पर सहमत हो गए हैं। अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि सिनवार की मौत के बाद अमरीका, गज़ा में युद्ध-विराम के लिए प्रयास तेज करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला