मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 1:12 अपराह्न

printer

हमास पर कसा शिकंजा, इज़राइल सुरक्षा बल के नियंत्रण में गजा-मिस्र सीमा मार्ग

गजा में, इजरायल सुरक्षा बल ने गजा-मिस्र सीमा के साथ पूरे मार्ग का परिचालन अपने नियंत्रण ले लिया है। इस मार्ग को फिलाडेल्फी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। इजराइल सुरक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागेरी के अनुसार, कब्ज़ा की गई पट्टी गजा-मिस्र सीमा के साथ 14 किलोमीटर की है और इसे हथियारों की तस्करी के लिए हमास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। सीमा पर कई रॉकेट लॉन्चर भी मिले हैं।

एडमिरल हागेरी ने कहा कि सुरक्षा बल ने 20 सुरंगों का भी पता लगाया है। इनका इस्तेमाल सीमा पार तस्करी के लिए किया जाता था।