कतर और मिस्र के वार्ताकार अमरीका की तरफ से इस्रायल के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास के नेतृत्व पर दबाव डाल रहे हैं।
कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद-बिन-अब्दुलरहमान-अल-थानी और मिस्र के मेजर जनरल अब्बास कामेल ने कल रात हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह से मुलाकात की। उन्होंने इस आतंकवादी गुट पर इस्रायल के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने का दबाव बनाया।
तीन चरणों के इस्रायल के युद्धविराम प्रस्ताव में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और घायलों सहित बंधकों की रिहाई शामिल है। इसमें यह भी प्रस्ताव है कि इस्राइली सेना राफा सहित गजा के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से हट जाएगी।
दूसरे चरण में सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा और इस्रायल की जेलों में बंद करीब 900 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा। तीसरे चरण में गजा के लिए पुनर्निर्माण योजना और शेष सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जाएगी।