हमास ने संघर्ष विराम प्रयासों के तहत गाज़ा में अमरीका के आखिरी जीवित बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने की घोषणा की है। इस्रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अमरीका ने इस्रायल को बताया है कि एडन को बिना किसी शर्त के रिहा किया जाएगा। इस्रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि विटकॉफ व्यवस्था के अनुसार अमरीका बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता का नेतृत्व करेगा। इज्राइल इसे पहले ही स्वीकार कर चुका है।
Site Admin | मई 12, 2025 8:52 पूर्वाह्न
हमास ने संघर्ष विराम प्रयासों के तहत आखिरी बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने की घोषणा की