मई 12, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

हमास ने संघर्ष विराम प्रयासों के तहत आखिरी बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने की घोषणा की

हमास ने संघर्ष विराम प्रयासों के तहत गाज़ा में अमरीका के आखिरी जीवित बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने की घोषणा की है। इस्रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अमरीका ने इस्रायल को बताया है कि एडन को बिना किसी शर्त के रिहा किया जाएगा। इस्रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि विटकॉफ व्यवस्था के अनुसार अमरीका बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता का नेतृत्व करेगा। इज्राइल इसे पहले ही स्वीकार कर चुका है।