मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 12, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

हमास ने शनिवार दोपहर तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो युद्ध विराम समझौता होगा समाप्त: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

 
 
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हमास ने अगर शनिवार दोपहर तक इस्राइली बंधकों को रिहा नहीं किया, तो गजा युद्ध विराम समझौता समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइली सेना हमास के साथ फिर से युद्ध के लिए तैयार है। इससे पहले, हमास ने कहा था कि इस्राइल ने युद्ध विराम समझौते के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके कारण इस्राइली बंधकों की रिहाई अनिश्चित काल के लिए टाल दी जाएगी। 
 
अमरीका, कतर और मिस्र की मध्‍यस्‍था में महीनों की बातचीत के बाद गजा में 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता शुरू हुआ था। तीन चरणों के युद्ध विराम समझौते का अभी पहला चरण ही चल रहा है। पहले चरण में अभी भी 17 इस्राइली बंधकों को रिहा किया जाना बाकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला