मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 8:57 अपराह्न

printer

हमास ने गाजा संघर्ष विराम समझौते के अनुसार छह इजराइली बंधकों में से पांच को रिहा किया

फिलिस्‍तीनी संगठन हमास ने गाजा संघर्ष विराम समझौते के अनुसार छह इजराइली बंधकों में से पांच को रिहा कर दिया है। बंधक बनाए गए दो इजराइली लोगों को राफाह में रिहा कर दिया गया है, जबकि तीन अन्‍य बंधकों को नुसेरत में मुक्‍त किया गया था। छठा बंधक हिशाम अल सईद है जो मानसिक विकार से पीडित है। उसे हमास ने तकरीबन दस वर्ष पहले गाजा में प्रवेश करने पर बंधक बनाया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजराइल भी छह सौ से अधिक फिलिस्‍तीनी कैदियों और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने के लिए तैयार हैं। इनमें से साठ लोग दीर्घकाल की सजा भुगत रहे हैं और 50 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। इसके अलावा 47 लोग ऐसे हैं जो वर्ष 2011 में रिहा होने के बाद फिर से इजराइल की गिफ्तारी में रह रहे हैं।

हमास ने कहा है कि अगले सप्‍ताह चार और लोगों के रिहा किया जायेगा। इसके साथ ही युद्धविराम का पहला चरण पूरा हो जाएगा।