फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा संघर्ष विराम समझौते के अनुसार छह इजराइली बंधकों में से पांच को रिहा कर दिया है। बंधक बनाए गए दो इजराइली लोगों को राफाह में रिहा कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य बंधकों को नुसेरत में मुक्त किया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजराइल भी छह सौ से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने के लिए तैयार हैं। इनमें से साठ लोग दीर्घकाल की सजा भुगत रहे हैं और 50 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। इसके अलावा 47 लोग ऐसे हैं जो वर्ष 2011 में रिहा होने के बाद फिर से इजराइल की गिफ्तारी में रह रहे हैं।
हमास ने कहा है कि अगले सप्ताह चार और लोगों के रिहा किया जायेगा। इसके साथ ही युद्धविराम का पहला चरण पूरा हो जाएगा।