हमास ने अमरीका की मध्यस्थता वाले नवीनतम गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस्राइल सरकार ने आज कहा कि वह प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इसमें अभी युद्धविराम की अवधि और इस्राइली बलों की पुनः तैनाती से संबंधित खामियाँ हैं।
कतर, मिस्र और अमरीका के इस प्रस्ताव में 60 दिनों का अस्थायी युद्धविराम, दस इस्राइली बंधकों की बिना शर्त रिहाई, 18 मृत बंदियों के पार्थिव शरीर की वापसी और गाजा में मानवीय पहुँच का विस्तार शामिल है। इस बीच, अमरीका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस्राइली अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक के लिए आज इटली पहुँचे। ये वार्ताएँ दोहा में कई सप्ताहों तक चली चर्चाओं के बाद हुई हैं। इसका उद्देश्य समझौते से पहले शेष मुद्दों को सुलझाना है।