मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2025 10:07 अपराह्न

printer

हमास नेताओं पर हुए हवाई हमले पर कतर में हो रही है आपात बैठक

पिछले हफ़्ते दोहा में हमास नेताओं पर इस्राइल द्वारा हवाई हमला किया गया था। इसके जवाब में कतर में अरब और इस्लामी देशों की एक आपात बैठक हो रही है। विदेश मंत्रियों ने इस्राइल के ख़िलाफ़ एक संकल्‍प को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की। जिसके बाद यह आपात बैठक शुरू हुई।

 

अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल ग़ेत ने इस सम्मेलन को निरंतर आक्रामकता के ख़िलाफ़ एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस्राइल की कार्रवाइयों पर चुप्पी अब स्वीकार्य नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क़ानून के उल्लंघनों की अनदेखी विनाश को बढ़ावा देती है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश देना है कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला