मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

हमास के साथ आंशिक युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते की अब कोई संभावना नहीं है: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि उन्‍हें लगता है हमास के साथ आंशिक युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते की अब कोई संभावना नहीं है। इस्राइल के प्रसारक आई-24 को दिए साक्षात्‍कार में नेतन्‍याहू ने कहा कि आंशिक समझौते की संभावना अब पीछे छूट गई है। उन्‍होंने विरोधियों और पूर्व वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया है, जिनके अनुसार वे युद्ध को लंबे समय तक खींच रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उनका लक्ष्‍य संघर्ष को खत्‍म करना, हमास को हराना और सभी बंदकों की रिहाई सुनिश्चित करना है, और यह सभी बातें हमारी शर्तों पर एक ही अंतिम समझौते में शामिल हो सकती हैं।

 

रविवार को नेतन्‍याहू ने कहा कि इस्राइल अब अपना सैन्‍य अभियान गाजा शहर के आगे उन अंतिम क्षेत्रों में बढ़ाना चाहता है जो उसके नियंत्रण के बाहर है। उन क्षेत्रों में बिगड़ती मानवीय परिस्थितियों के बीच लगभग बीस लाख लोगों ने शरण ले रखी है।