इस्राइल के युद्धक विमानों ने आज तडके गाजा में हवाई हमले किये। इस हमले में हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ़ अल-क़ानूआ और एक परिवार के छह लोग मारे गए। खबरों के अनुसार अल-कानूआ उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में एक टेंट में रह रहा था। उसी टेंट पर हुए हमले में वह मारा गया। हमास के अधिकारी बासेम नईम ने इस घटना की पुष्टि की।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के अनुसार गाजा शहर के निकट एक अन्य हमले में चार बच्चे और उनके अभिभावक मारे गए हैं।इस्राइल ने पिछले सप्ताह हमास के साथ अपने संघर्षविराम समझौते को समाप्त किया। इस समझौते के समापन के बाद इस्राइल ने कई हमले किये। इसमें सैंकडों फलस्तीनी मारे गए हैं। इस्राइल ने कहा है कि अगर हमास बंधकों को रिहा नहीं करता, हथियार नहीं छोड़ता और इस क्षेत्र को जब तक नहीं छोडता है तब तक वह हमले जारी रखेगा।
हमास ने कहा है कि वह शेष 59 बंधकों को ही रिहा करेगा। इसमें से 24 जीवित हैं। यह अदला-बदली टिकाऊ संघर्षविराम और इस्राइली सैनिकों की वापसी के बदले होगी।