मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 19, 2024 6:05 अपराह्न

printer

हमास के उप सेना कमांडर मारवान इस्सा की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है– अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि हमास के उप सेना कमांडर मारवान इस्सा की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। इस्सा पिछले सप्ताह मध्य गजा में एक सुरंग पर हुए हमले में मारा गया था।

इस बीच, फिलिस्तीनी समूह ने इस्सा की मौत की आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है।

इस्सा पिछले वर्ष अक्टूबर में इजराइल पर किये गये हमले से सीधे जुड़ा हुआ था। वह इजराइल के सबसे अधिक वांछित लोगों में से एक था।