मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2025 12:07 अपराह्न

printer

हमास कमांडर बशर थाबेत की मौत, इस्राइली सेना ने 75 ठिकाने ध्वस्त किए

इस्राइली सेना ने हमास के कमांडर बशर थाबेत के मारे जाने की घोषणा की है। थाबेत हथियारों के अनुसंधान और विकास से जुड़ा था और हमास के हथियार विनिर्माण मुख्‍यालय में उसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका थी। इस्राइली रक्षा बलों ने सुरंगों सहित आतंकवादी बुनियादे ढा़चे को भी ध्‍वस्‍त कर दिया है। इस्राइली वायु सेना ने लगभग 75 ठिकानों को निशाना बनाया।