ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान अमरीका के साथ प्रत्यक्ष बातचीत नहीं करना चाहता लेकिन अप्रत्यक्ष बातचीत के ज़रिए समझौता किया जा सकता है। कल मीडिया से बातचीत में श्री अराघची ने अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि ईरान के यूरेनियम संवर्धन को रोका नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि देश को परमाणु केन्द्रों की संरचनाओं और उपकरणों की दृष्टि से भारी नुकसान हुआ है लेकिन तकनीक बरकरार है। वे 22 जून को ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों- नतांज़, फोर्डो और इस्फ़हान पर अमरीकी बमबारी का ज़िक्र कर रहे थे।