मई 4, 2024 8:12 अपराह्न

printer

हथियारों के एक अंतर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफाश, राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से कुल 11 लोग गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियारों के एक अंतर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से कुल 11 लोागों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में हथियार बेचने, खरीदने और हथियारों की तस्करी करने वाले लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से बारह अर्ध-स्‍वचालित पिस्‍तौल, दो मैग्‍जीन, पचास जिंदा कारतूस और अन्‍य अवैध सामग्री जब्‍त की हैं। पुलिस ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में पंद्रह दिन के दौरान पचास से अधिक ठिकानों पर छापे मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए लोगों में से कुछ लोग सोशल मीडियों मंचों पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए नजर आये थे, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला