मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2025 7:44 पूर्वाह्न

printer

हथकरघा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है तेलंगाना राज्य: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना राज्य हथकरघा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वारंगल में प्रस्तावित काकतीय मेगा टेक्सटाइल पार्क से दस हज़ार करोड़ रुपये के निवेश आकर्षित होने से लगभग दो लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा।
 
 
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर हैदराबाद के शिल्परामम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि केंद्र ने सौ इलेक्ट्रॉनिक जैक्वार्ड बुनाई मशीनें वितरित की हैं और 31 हथकरघा उत्पादक कंपनियों की स्थापना में मदद की है। उन्‍होंने कहा कि सिद्दीपेट, कमलापुर, दुब्बाक और वारंगल में हथकरघा क्लस्टर स्थापित करने के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी जा रही है। लगभग 900 बुनकरों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है और 70 करोड़ रुपये के मुद्रा ऋण स्वीकृत किए गए हैं।