हज 2025 के लिए विभिन्न राज्यों से तीन हजार छह सौ 76 आवेदकों को अस्थाई सीटें आवंटित की गई हैं। भारतीय हज समिति ने आज हज के लिए इस वर्ष की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी की। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि इन आवेदकों को 23 जनवरी से पहले हज राशि के रूप में दो लाख बहत्तर हजार तीन सौ रुपए जमा कराने होंगे। आवेदकों से इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज जमा कराने को भी कहा गया है। समिति इस वर्ष एक लाख बाईस हजार लोगों को यात्रा पर भेजेगी।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 4:30 अपराह्न
हज 2025 के लिए विभिन्न राज्यों से तीन हजार छह सौ 76 आवेदकों को अस्थाई सीटें आवंटित
