सितम्बर 8, 2024 7:48 अपराह्न

printer

हज यात्रा-2025 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 9 सितंबर है

हज यात्रा-2025 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 9 सितंबर है। हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल एप ‘हज सुविधा‘ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना अनिवार्य है। राज्य हज कमेटी ने लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित हज हाउस में आवेदकों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है।