हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन की आखिरी समय सीमा को एक बार और आगे बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 सितंबर की गई थी। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर तक प्रदेश के 13,200 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग हज कमेटी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए व्यक्ति के पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरूरी है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 7:28 अपराह्न
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन की आखिरी समय सीमा बढ़ाई
