दुनियाभर में आज वर्ल्ड फूड फिफ्टी डे मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को दूषित खानपान और इससे होने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया जाता है। हजारीबाग में भी खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुगी ने अपनी टीम के साथ विभिन्न रेस्टोरेंट और होटलों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही ग्राहक और दुकानदारों को फूड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ खाना ही जीवन का आधार है।
Site Admin | जून 7, 2024 8:36 अपराह्न | खाद्य सुरक्षा दिवस
हजारीबाग में भी खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया
