हजारीबाग में बढ़ती गर्मी के बीच तरबूजों की मांग बढ़ने से किसानों में खुशी देखी जा रही है। तरबूज की खेती में हजारीबाग जिले ने पिछले कुछ सालों से पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाई है। स्थानीय किसान बताते हैं कि मांग बढ़ने के कारण खेतों में लगी फसल खरीदने दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं। अकेले चुरचू प्रखंड में लगभग 20 एकड़ में तरबूज की खेती हुई है।
Site Admin | मई 30, 2024 3:09 अपराह्न
हजारीबाग में बढ़ती गर्मी के बीच तरबूजों की मांग बढ़ने से किसानों में खुशी
