हजारीबाग में पिछले दो दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। सदर प्रखंड के रोला और चानो गांव के जंगल में हाथियों ने शरण ले रखी है और रात के समय वे खेत में आकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। हाथियों ने चानो गांव में 45 वर्षीय ग्रामीण छोटू महतो की जान ले ली।
उधर, रोला गांव में बीती रात किसान संजय कुमार के करीब 15 एकड़ खेतों में लगी टमाटर और मटर की फसल को नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने पानी पटवन के लिए लगा सोलर पैनल और बोरिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
किसान का दावा है कि हाथियों के कारण उन्हें आठ से नौ लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है।