मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 5:12 अपराह्न

printer

हजारीबाग में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

हजारीबाग में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज भी जिले में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है तो जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बढ़ती गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। चुरचू उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर मेघा सिन्हा ने बताया कि जब भी घर से बाहर निकले तो भरपूर पानी का सेवन करें। हो सके तो ओआरएस का घोल अपने साथ रखें।